आरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से लिया फाइन

समस्तीपुर। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12235 अप राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार की

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 11:35 PM (IST)
आरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से लिया फाइन

समस्तीपुर। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12235 अप राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात्रि आरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से फाइन लेकर टिकट कटवाया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि दिल्ली पुलिस की टीम राजधानी एक्सप्रेस के एफ वन बर्थ में एक अपराधी समरुल हक को लेकर यात्रा कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने उस अपराधी को कटिहार से गिरफ्तार किया था। इसमें दिल्ली पुलिस की टीम का राजधानी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन था। जबकि उस अपराधी का रिजर्वेशन नहीं था। लेकिन, दिल्ली पुलिस अपराधी को बिना टिकट के ही दिल्ली ले जा रही थी। इसको लेकर कटिहार में टीटीई ने दिल्ली पुलिस से अपराधी यात्री का फाइन देने की मांग की। दिल्ली पुलिस ने फाइन देने से इंकार कर दिया। टीटीई ने मामले की जानकारी कटिहार कंट्रोल को दी। कंट्रोल ने तत्काल मामले की जानकारी समस्तीपुर कंट्रोल को दी। इसके बाद स्थानीय जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ पोस्ट से एसआईपीएफ पीके झा, विजय कुमार मिश्रा दल बल के साथ ट्रेन में पहुंच गए। साथ ही दिल्ली पुलिस को टिकट कटाने की बात कही। लेकिन, दिल्ली पुलिस फाइन देने से इंकार करने लगा। इसके बाद आरपीएफ टीम की सख्ती के बाद अपराधी समरुल हक का बीएसटी संख्या 627820 के तहत 6270 रुपये फाइन देकर टिकट बनाया गया। इसके बाद आरपीएफ ने मामले की जानकारी कंट्रोल को दी।

chat bot
आपका साथी