खिचड़ी में दाल-चावल की कम मात्रा देने पर आंगनबाड़ी केंद्र में हंगामा

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शभैपुरा परिसर मे संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-121 क

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 11:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 11:32 PM (IST)
खिचड़ी में दाल-चावल की कम मात्रा देने पर आंगनबाड़ी केंद्र में हंगामा

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शभैपुरा परिसर मे संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-121 के सेविका द्वारा शनिवार को खिचड़ी में दाल और चावल की मात्रा कम देने एवं कच्चा खिचड़ी बच्चों को खिलाने के विरूद्ध अभिभावकों ने जमकर हंगामा करते हुए पोषाहार का बहिष्कार कर दिया। हंगामा में शामिल अभिभावक रामसेवक यादव, लक्ष्मी यादव, अखिलेश्वर यादव, हरेन्द्र यादव, गीता यादव, रामजतन यादव, त्रिवेणी यादव आदि ने बताया कि केन्द्र संख्या 121 पर आज तक मीनू के हिसाब से बच्चों को भोजना नहीं दिया गया है। कभी-कभी भोजन बनाया भी जाता है तो पानी में हल्की मात्रा में दाल और चावल डालकर अधपक्का खिचड़ी बच्चों के बीच परोसा जाता है। जिस कारण केन्द्र के नामांकित बच्चे हमेशा बीमार रहा करते है। अभिभावकों ने यह भी बताया कि कई महिनाओ से महिला प्रवेक्षिका द्वारा केन्द्र का निरिक्षण नहीं किया गया है। मगर कार्यालय मे बैठ कर निरीक्षण पंजी की खाना पूर्ति कर लि जाती है। केन्द्र में बच्चो की उपस्थिति कम रहता है इसके बाबजूद भी निरीक्षण पंजी में अधिक दर्शाया जाता है। नतीजन सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाला निवाला पर प्रतिमाह ग्रहण लगा रहता है। अभिभावकों ने धमकी दी है कि दो दिनों के अन्दर अगर सीडीपीओ द्वारा जांच कर सेविका के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो जिलाधिकारी के जनता दरवार में शिकायत की जाएगी। इस संबंध मे सेविका ने बताया कि केन्द्र से जुड़े कुछ विरोधी किस्म के लोग एक सोची समझी साजिश के तहत अफवाह फैला रहे है। प्रत्येक दिन मीनू के हिसाब से पोषाहार बनाया जाता है। तो फिर शिकायत करना दुर्भाग्य पूर्ण बात है।

chat bot
आपका साथी