शिक्षकों को श्याम पट्ट उपयोग करने की नसीहत

समस्तीपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार मे मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी

By Edited By: Publish:Tue, 26 Apr 2016 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Apr 2016 11:32 PM (IST)
शिक्षकों को श्याम पट्ट उपयोग करने की नसीहत

समस्तीपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार मे मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक गोष्ठी हुई। अध्यक्षता बीईओ शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र महाराज ने की। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए पाढ विनिमयन में श्याम पट्ट का उपयोग करने पर बल दिया। साथ ही विद्यालय विकास, रख रखाव व मरम्मत सहित विभिन्न मदो की उपयोगिता अविलंब जमा करने का निर्देश दिया। वहीं पेंशन स्कीम का लाभ लेने हेतु (200 रूपये प्रतिमाह) विहित -प्रपत्र में दो दिनो के अन्दर जमा करने की अपील की गई। निकासी एंव व्ययन पदाधिकारी संजय कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समय शिक्षण के प्रति रूचि रखते हुए शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की बाते कही । इन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज शिक्षण व्यवस्था मे वारिसनगर का स्थान 16 वे से 8 वें स्थान पर आ गया है। मौके पर बीआरपी चन्द्र भूषण ठाकुर, संजय रजक के साथ -साथ अमर कुमार, सुनीता कुमारी, आशा कुमारी, मो कलाम आदि प्रधानाध्यापक मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी