छापेमारी के दौरान 86 लीटर विदेशी शराब जप्त

समस्तीपुर : नगर थाना के समीप एक दुकान एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक आवास में मंगलवार को पुलिस अधी

By Edited By: Publish:Tue, 26 Apr 2016 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Apr 2016 11:29 PM (IST)
छापेमारी के दौरान 86 लीटर विदेशी शराब जप्त

समस्तीपुर : नगर थाना के समीप एक दुकान एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक आवास में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीआईयू ने छापेमारी कर 86 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी के क्रम में नगर थाना के समीप स्थित एक दुकान से 18 लीटर विदेशी शराब, 53 हजार रुपये नगद, एक मोबाइल व एक बाइक बरामद किया। मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए डीआईयू की टीम को छापेमारी के लिए भेजा था। डीआईयू टीम की छापेमारी के दौरान नगर थाना के समीप बंद पड़े शराब की दुकान का ताला खुलवाया। जिसमें 18 लीटर विदेशी शराब के साथ 53 हजार रुपये नगद, मोबाइल, बाइक के साथ दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों की पहचान जितवारपुर चौथ निवासी दिलीप कुमार एवं घोषलेन निवासी मिथिलेश कुमार गुप्ता के रुप में हुई। पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित एक आवास में अवैध रुप से शराब रखा गया है। टीम ने तत्काल जितवारपुर स्थित आवास में पहुंच कर छापेमारी की। जहां से 65 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक एनके ¨सह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद शराब पूर्व में शराब व्यवसाय कर रहे विमल राय की है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। इधर नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित जर्दा मंडी से भी दो लोगों को शराब के नशे में पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने दोनो का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी