यांत्रिकीकरण से समय, श्रम व अर्थ की होती बचत

समस्तीपुर। शहर के पटेल मैदान में लगाए गए दो दिवसीय कृषि मेला के पहले दिन शनिवार को किसानों की खूब भ

By Edited By: Publish:Sat, 30 Jan 2016 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2016 11:55 PM (IST)
यांत्रिकीकरण से समय, श्रम व अर्थ की होती बचत

समस्तीपुर। शहर के पटेल मैदान में लगाए गए दो दिवसीय कृषि मेला के पहले दिन शनिवार को किसानों की खूब भीड़ जुटी। रविवार को भी मेला लगा रहेगा। मेला का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि कृषि के विकास में, फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि लाने हेतु यांत्रिकरण का विशेष महत्व है। इससे समय, श्रम एवं अर्थ की बचत होती है। जिला कृषि पदाधिकारी डा. रविन्द्र ¨सह कृषि यांत्रिकीकरण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेल में यंत्र क्रय करने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। किसान ऑन लाइन आवेदन करेंगे तथा प्राप्त स्वीकृति आदेश के आलोक में किसी भी निबंधित प्रतिष्ठान से यंत्र क्रय कर सकते हैं। मेला में आए किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र विरौली के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि यंत्र के उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। मंच का संचालन परियोजना निदेशक, आत्मा सुधीर कुमार राय ने किया। मौके पर डीएचओ ओम प्रकाश मिश्रा, सुधा डेयरी एमडी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार मौजूद थे। मेले में यंत्रों के 50 स्टाल लगाए गए।

chat bot
आपका साथी