बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, समस्‍तीपुर व दरभंगा में दिन-दहाड़े 13 लाख की लूट

बिहार में अपराधियों के हौसेल बुलंद हैं। उन्‍होंने सुबह में समस्‍तीपुर में एक गैस एजेंसी के कर्मियों से साढ़े सात लाख तो देर शाम दरभंगा में एक सरकारी कर्मी से पांच लाख लूट लिए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 01:01 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 11:11 PM (IST)
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, समस्‍तीपुर व दरभंगा में दिन-दहाड़े 13 लाख की लूट
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, समस्‍तीपुर व दरभंगा में दिन-दहाड़े 13 लाख की लूट
style="text-align: justify;">समस्तीपुर/ दरभंगा [जेएनएन]। बिहार के समस्‍तीपुर व दरभंगा में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दिन-दहाड़े 13 लाख की लूट हो गई। समस्तीपुर में एक रसोई गैस एजेंसी के कर्मियों से दो अपराधियों ने दिन-दहाड़े साढ़े सात लाख रुपये लूट लिए। उधर, दरभंगा में देर शाम एक सरकारी कर्मचारी से साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए गए।
समस्‍तीपुर में गैस एजेंसी कर्मियों को रोक साढ़े सात लाख लूटे
जानकारी के अनुसार नगर थाने के ताजपुर रोड में सोमवार काे स्‍थानीय गिरीश एचपी गैस एजेंसी के कर्मचारियों से सशस्त्र अपराधियों ने साढ़े सात रुपये लूट लिए। दो लुटेरे उजले रंग की अपाचे बाइक से आए गैस एजेंसी के कर्मी दीपक कुमार और विजय शंकर शर्मा से रुपये लूटकर भाग गए।
दोनों कर्मी एजेंसी के पैसे लेकर बाइक से ताजपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहे थे। इसी क्रम प्रोफेसर कॉलाेनी गली नंबर दो के पास दोनों लुटेरों ने उन्‍हें रोक कर पिस्टल का भय दिखा घटना को अंजाम दिया।

घटना के बाद पुलिस अनुसंधान आरंभ है। जांच के लिए पुलिस गैसे एजेंसी पहुंची। डीएसपी ने भी गैस एजेंसी जाकर तहकीकात की।
दरभंगा में सरकारी कर्मचारी से साढ़े पांच लाख की लूट
दरभंगा के बेंता ओपी क्षेत्र के शफी मुस्लिम स्कूल के पास से सोमवार की शाम  अपराधियों ने एक सरकारी कर्मचारी को जख्मी कर साढ़े पांच लाख रुपए लूट लिए। जख्मी कर्मचारी  विनोद कुमार लाल को दरभंगा मेउिकल कॉलेज अस्‍पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। वे स्‍टेट बैंक की दरभंगा शाखा से वेतन मद में पांच लाख रुपये निकालकर दिग्घी जा रहे थे।
घटना के बाद पुलिस ने प्रमुख चौक-चौराहों की नाकेबंदी कर सघन तलाशी शुरू कर दी गई है। अपराधी अभी तक पकड़ से बाहर हैं।
chat bot
आपका साथी