बिजली नहीं तो दबाएंगे नोटा का बटन

समस्तीपुर। प्रखण्ड के चांदचौर मथुरापुर शेखटोली के बीपीएल परिवार के लोग अबतक बिजली की रोशनी से कोसों

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 11:00 PM (IST)
बिजली नहीं तो दबाएंगे नोटा का बटन

समस्तीपुर। प्रखण्ड के चांदचौर मथुरापुर शेखटोली के बीपीएल परिवार के लोग अबतक बिजली की रोशनी से कोसों दूर हैं। जबकि श्यमा पावर कंस्ट्रक्शन द्वारा मार्च 2014 में बीपीएल परिवार का सर्वे कराकर सभी के घरों में कनेक्शन से लेकर पास के सलेमपुर गांव से 11 हजार तार खींचकर गांव में ट्रांसफार्मर तक बैठा दिया गया। ग्रामीणों ने उस काम में श्यामा पावर के कर्मियों को काफी उत्सुकता से मदद भी की थी। वह इसलिए कि उनके घर भी बिजली की रोशनी मिल जाएगी। परन्तु अबतक इस ट्रांसफार्मर में लाईन नहीं दौड़ाया गया। इस कारण लोगों में निराशा एवं विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। आश्चर्य की बात तो यह है कि गांव में सरायरंजन फीटर से ही बिजली का कनेक्शन जोडे़ जाने के बावजूद इसके बंद रहने की खबर से विभागीय जेई सुमन रंजन ने अनभिज्ञता जाहिर की है। जबकि ग्रामीणों ने 11 सितम्बर 2014 को सहायक विद्युत अभियंता के पास आवेदन देकर बिजली आपूर्ति चालू करने की मांग की थी। जिसकी रिसि¨भग भी ग्रामीणों ने प्रस्तुत किया है। हलांकि जेई ने कहा कि जांच कर शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा। स्थानीय ग्रामीण मो इरशाद, मो तनवीर, मो शमीम, मो प्रवेज, मो खलील, मो अब्दुल्ला, मो मुस्तकीम, मो जलील, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि वोट के वक्त सब नेता वादा करते है कि मैं तन मन से जनता की सेवा करूंगा। परन्तु जब समस्या से अवगत करवाया जाता है तो वे मुंह फेर लेते है। लोगों ने किसी भी प्रत्याशी को वोट देने से इनकार करते हुए कहा कि इसबार वे चुनाव में नोटा बटन का ही प्रयोग करेंगे। ताकि नेताओं को सबक मिल सके। वहीं ग्रामीणों ने चुनाव के बाद बिजली विभाग का घेराव करने का भी निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी