मोरवा प्रखंड पर किसान मजदूरों ने दिया धरना

समस्तीपुर। 16 सुत्री मांगो के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के ब

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:27 PM (IST)
मोरवा प्रखंड पर किसान मजदूरों ने दिया धरना

समस्तीपुर। 16 सुत्री मांगो के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान मजदूरों ने मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना का दिया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम सभी धरनार्थी इस धरना के माध्यम से प्रशासन से अपनी मांगे पूरी करने का आह्वान करते है। मांगें पूरी नहीं होने पर आन्दोलन और तेज करने की चेतावनी दी। किसान मजदूर संगठनों ने दो सितंबर को ट्रेड यूनियान की ओर से आयोजित देशव्यापी हड़ताल का समर्थन किया। इस धरना की अध्यक्षता शिवनन्दन शर्मा ने की। मौके पर विन्देश्वर राय, नन्दकिशोर राय, रामछवीला राय, विनोद कुमार झा, रामकिशोर ¨सह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरनार्थियो की ओर से अपनी 16 सुत्री मांग का ज्ञापन भी दिया गया।

------------

ये थी मांगें

मोरवा अंचल को सुखारग्रस्त घोषित करने, किसान मजदूरों को सुखाड़ से हुए नुकसान का भरपाई करने, ¨सचाई के लिए बन्द पड़े नल कूपों को शीघ्र चालू करने, निजी नलकूपों के लिए भी अनुदान पर बो¨रग पम्पसेट किसानों को देने, किसानों का कर्ज माफ करने, किसानों को खेती के लिए बिना सूद कर्ज देने की व्यवस्था करने , 60 वर्ष से अधिक उम्रे वाले किसानों को 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने।

chat bot
आपका साथी