जिलाधिकारी से मांग

समस्तीपुर। प्रखंड के बछौली पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 233 को पूर्ववत स्थिति में रहने देने की मांग

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 11:04 PM (IST)
जिलाधिकारी से मांग

समस्तीपुर। प्रखंड के बछौली पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 233 को पूर्ववत स्थिति में रहने देने की मांग ग्रामीणों ने की है। कहा गया है कि पूर्व से यह केन्द्र उत्क्रमित मध्य विधालय परना में अवस्थित था। बाद में उसका स्थानांतरण प्राथमिक विधालय बछौली कर दिया गया। इससे आक्रोशित पूर्ब सरपंच रामचंद्र महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन जिला अधिकारी व बीडीओ को दे कर मतदान केंद्र संख्या 233 को परना में अवस्थित रहने देने की मांग की है ।

chat bot
आपका साथी