डायन कह कर प्रताड़ित करने का मुकदमा दायर

समस्तीपुर। उजियारपुर थाना के अंधैल गांव में एक महिला को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया है। ग्रामीण

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 12:03 AM (IST)
डायन कह कर प्रताड़ित करने का मुकदमा दायर

समस्तीपुर। उजियारपुर थाना के अंधैल गांव में एक महिला को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया है। ग्रामीण मनोज कुमार ¨सह की पत्नी सुनिता देवी ने एसीजेएम सुनील कुमार मोदी के न्यायालय में अभियोग पत्र संख्या-356/15 दाखिल कर गुरुवार को न्याय की गुहार लगाई। अभियोगनी के अधिवक्ता ने बताया कि गांव के ही रंजीत कुमार रौशन ने 29 जुलाई 2015 की शाम अभियोगनी के घर पर आया व और बोला की तुम डायन हो तुमने ही मेरी पत्नी को बीमार कर दिया है। चलकर झाड फूंक कर दो। विरोध करने के बावजूद उसने अभियोगनी को झोंटा पकड़ कर खींचते हुए अभियुक्त अपने घर में ले गया व उसके साथ मारपीट कर उसे बेनग्न कर दिया तथा एक बाल्टी में रखा गोबर का घोल अभियोगनी के सिर पर डाल दिया। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप से उसकी जान बच सकी है। एसीजेएम श्री मोदी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियोग पत्र को जांच व कार्रवाई के लिए एसडीजेएम सुष्मा कश्यप के न्यायालय में भेजने का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी