वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने रखा उपवास

समस्तीपुर : वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय का

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 01:08 AM (IST)
वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने रखा उपवास

समस्तीपुर : वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को उपवास रखकर अपने-अपने शिक्षण संस्थानों पर धरना दिया। शिक्षण संस्थानों में ताला लटका रहा। धरना को संबोधित करते हुए मोर्चा के जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार लगातार वित्त रहित शिक्षकों व शिक्षाकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। तकरीबन 30 वर्षों से वित्त रहित शिक्षक व शिक्षा कर्मी बिना वेतन के काम करते आ रहे हैं। सरकार बंधुआ मजदूर से भी बदतर स्थिति बनाकर रखे हुए हैं। बिना वेतन के ही बहुत शिक्षक व कर्मी रिटायर्ड हो गए। सरकार के इस रवैये के विरोध में 3 अगस्त से घेरा डालो डेरा डालो तथा जेल भरो अभियान पटना में चलाया जाएगा। संत कबीर कॉलेज के प्रागंण में आयोजित सभा को प्रो. रूप लाल राय, डा. हरिओम शाही, डा. मसउद जमा, प्रो. वेद नारायण राय, प्रो. अशोक कुमार मुन्ना, प्रो. चंद्र किशोर, प्रो. विभूचंद्र, सीता राम यादव, चंद्रशेखर शर्मा, दिनेश राय, देव नारायण सहनी, राज कुमार सहनी, हरिनारायण ठाकुर आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी