नाई जाति की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं

समस्तीपुर । आजादी के बाद से अबतक किसी भी सरकार ने समाज के सर्वाधिक उपेक्षित जाति नाई के उत्थान के

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 01:06 AM (IST)
नाई जाति की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं

समस्तीपुर । आजादी के बाद से अबतक किसी भी सरकार ने समाज के सर्वाधिक उपेक्षित जाति नाई के उत्थान के लिए कोई योजना तैयार नहीं की है और न ही सत्ता से लेकर विभिन्न सामाजिक स्तरों पर बिहार के भविष्य निर्माण में भागीदार ही बनाया गया। इन मुद्दों को लेकर पटोरी प्रखंड नाई संघ की बैठक सोमवार को कर्पूरी स्टेडियम में हुई। बैठक में काफी संख्या में संघ के सदस्यों ने एक स्वर से सरकार से इस जाति के विकास के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। बैठक में इस जाति के लोगों को एक होकर अपनी मांग और हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करने की अपील की। सदस्यों ने कहा कि आजतक किसी भी दल के द्वारा इस जाति को चुनाव का एक मोहरा बनाया गया किन्तु इसके हित की बात करनेवाला कोई भी नेता और दल इसकी समस्या को सदन तक उठाने की जरूरत नहीं समझी। बैठक में संघ के सचिव रामवरण ठाकुर, विजय ठाकुर, मोहन ठाकुर, नरेश ठाकुर, शिवनाथ ठाकुर, सतीश ठाकुर, दिलीप ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, मंगल ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, मनोज ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी