टमाटर के विवाद में हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर। पिछले फरवरी माह में महज टमाटर तोड़ने को लेकर हुई झगड़े में दिनेश पासवान के साथ पहले मारपीट

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 10:05 PM (IST)
टमाटर के विवाद में हुई हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

समस्तीपुर। पिछले फरवरी माह में महज टमाटर तोड़ने को लेकर हुई झगड़े में दिनेश पासवान के साथ पहले मारपीट करने और बाद में गोली मार देने की घटना के मुख्य आरोपी सरोज राय को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस में पुलिस जुटी थी। इसी क्रम में रविवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर एसआई उदय ¨सह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाब हुए। बता दें कि पिछले दिनों टमाटर तोड़ने के लिए हुए विवाद में सरोज ने अपने साथियों के साथ दिनेश पासवान की बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया था। बाद में उसकी बेहोशी की हालत में उसके पैर में गोली मार दी थी। जिसके कारण दिनेश की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई थी। इस घटना में मृतक की पत्नी तेतरी देवी द्वारा आठ व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी सरोज राय था।

chat bot
आपका साथी