योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर। प्रखंड के हांसा पंचायत अंतर्गत किसान भवन, नागरबस्ती में गुरूवार को योगाभ्यास कार्यक्रम का

By Edited By: Publish:Thu, 18 Jun 2015 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2015 10:47 PM (IST)
योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर। प्रखंड के हांसा पंचायत अंतर्गत किसान भवन, नागरबस्ती में गुरूवार को योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में अनमोल उपहार सेवा फाउन्डेशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो ने की। उद्धाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इन्होंने अपने संबोधन में सबों को अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर रोग भगाने की नसीहत दी। साथ ही 21 जून को आयोजित अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने का आह्वान किया। पतंजलि के जिला प्रभारी योगाचार्य डॉ रामाकांत ¨सह ने योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए योगाभ्यास कराया। बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अतुल कुमार सिन्हा ने भारत सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्वच्छता अभियान, निर्मल भारत अभियान आदि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के अध्यक्ष संजय कुमार बबलू ने तथा स्वागत संस्था के सचिव ललित कुमार ने किया। स्वागत गान जूली कुमारी, खुशबू कुमारी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को जिला स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष राजीव गौतम, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार राय मुन्ना, नर¨सह जायसवाल, सरपंच लक्ष्मी नारायण महतो, शंकर चौधरी, अमीत कुमार वर्मा, राकेश कुमार, कॉर्डिनेटर लालटू पासवान आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन औसेफा के निदेशक देव कुमार ने किया। मौके पर प्रेमचंद राय, संतोष कुमार, राहुल कुमार, गोपाल कुमार मिश्रा, सत्यनारायण पूर्वे, सुरेश कुमार राय, अनिल कुमार रजक, रीणा शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी