सरकारी योजनाओं के प्रति बैंक लापरवाही छोड़े : डीएम

- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदनों के निष्पादन में बरती जा रही कोताही जासं, समस्त

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 02:01 AM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 02:26 AM (IST)
सरकारी योजनाओं के प्रति बैंक लापरवाही छोड़े : डीएम

- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आवेदनों के निष्पादन में बरती जा रही कोताही

जासं, समस्तीपुर : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला के बैंकर्स के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदन एवं उस पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि बैंक सरकारी योजनाओं के प्रति लापरावाही बरतना छोड़े। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में कुल 445 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 80 स्वीकृत हुए तथा 132 आवेदन लौटा दिए गए है तथा अवशेष आवेदन पर बैंक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला के इच्छुक अभ्यर्थियों से जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। तदनुसार आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंकों में वित्तीय वर्ष 2014-15 में निष्पादन हेतु भेजा गया था। बैंकों के इस निराशाजनक प्रदर्शन तथा जिला के गरीब बेरोजगार लोगों के प्रति बैंक के व्यवहार पर जिला पदाधिकारी द्वारा घोर आपत्ति एवं ¨चता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि जिला के गरीब बेरोजगार व्यक्तियों के हित में बैंक सहानुभूतिपूर्वक विचार करें तथा सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाएं। जिला पदाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में इस गलती की पुनरावृति नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बैंक इस कार्य में पूरी जबावदेही एवं पारदर्शिता के साथ लोगों को सहयोग करें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला में अभी आपदा राहत वितरण का कार्य चल रहा है। इसके लिए बैंकों से राशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसान के खातों पर भेजी जा रही है। आपदा राहत के कार्य में आप सभी पूरी जिम्मेवारी से किसानों के हित में कार्य करें। साथ ही जो भी किसान बैंकों में खाता खुलवाने हेतु जाते है तो उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए बैंक में खाता खोल दे ताकि आपदा राहत की राशि उनके खाते पर भेजी जा सके।

chat bot
आपका साथी