पुरनदाहा में सुरक्षा मांग को ले ग्रामीणों की बैठक

- उच्चाधिकारियों से जांच कर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की उठी मांग - कहा चौकीदार के बयान पर सौ लो

By Edited By: Publish:Wed, 25 Feb 2015 01:17 AM (IST) Updated:Wed, 25 Feb 2015 01:17 AM (IST)
पुरनदाहा में सुरक्षा मांग को ले ग्रामीणों की बैठक

- उच्चाधिकारियों से जांच कर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की उठी मांग

- कहा चौकीदार के बयान पर सौ लोगों पर केस करना सत्य से परे व निराधार

शिवाजीनग, संस : ओपी क्षेत्र के शिवराम पुरनदाहा गांव के ग्रामीणों ने आत्मसुरक्षा को लेकर बैठक कर कई निर्णय लिए। लोगों ने कहा सौ लोगों पर चौकीदार के द्वारा प्राथमिकी संख्या 10/015 दर्ज कराना सत्य ही नहीं बल्कि निराधार भी है। जनप्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से स्वंय घटना की जांच कर सत्य से रू-ब-रू होने की मांग करते हुए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम की मांग की। बताया गांव की सीमा से थोड़ी दूरी पर माहे गांव के ढाव में गोपाल ¨सह की दाहसंस्कार में पुरंदाहा गांव के पुरूषों को ¨जदा जला देने एवं गांव के महिलाओं को उठाए जाने की अफवाह से ग्रामीणों में भय है। रहियार दक्षिण के सरपंच लक्षमी देवी ने बताया यहां अर्धसैनिक बलों की स्थाई कैंप की व्यवस्था शीघ्र हो। वरना यह गांव कभी भी शमशान में बदल जाएगा। मुखिया वकील देवी ने कहा शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र एवं पंचायत की अंतिम सीमा के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थाई पुलिस कैंप जरूरी है। मौके पर सरपंच पति डॉ. राज कुमार पासवान, अंजूला देवी, कृष्णा देवी, घुरण दास, सुलेखा देवी, गंगिया देवी, रेखा देवी, रेणु देवी, मंजू देवी बालेश्वर दास, मणीया देवी, राधे दास, छोटेलाल दास, अमेरिका देवी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी