रेलवे अधिकारी के चालक के साथ मारपीट

समस्तीपुर, संवाद सहयोगी : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य चिकित्सा निदेशक के ड्राइवर के साथ राजकीय

By Edited By: Publish:Sat, 14 Feb 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 14 Feb 2015 01:01 AM (IST)
रेलवे अधिकारी के चालक के साथ मारपीट

समस्तीपुर, संवाद सहयोगी : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य चिकित्सा निदेशक के ड्राइवर के साथ राजकीय रेल पुलिस ने समस्तीपुर जंक्शन के सकुले¨टग एरिया में जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर रात भर राजकीय रेल थाना में भी रखा। रेल पुलिस ने बताया कि एक युवक शराब के नशे में सकुले¨टग एरिया में घूम रहा था। जिससे पूछताछ के लिए रखा गया था। उसकी पहचान पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. पानीग्रही के चालक के रूप में की गई है। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का रक्सौल रेलखंड में 27 फरवरी को वार्षिक निरीक्षण संभावित है। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा निदेशक को रक्सौल रेल खंड के स्टेशनों की साफ-सफाई का निरीक्षण करना था। ताकि निरीक्षण के क्रम में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना मिले। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा निदेशक गुरुवार की रात्रि समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचे। इसके बाद वे निरीक्षण यान से मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से रक्सौल रेलखंड में निरीक्षण के लिए रवाना हुए। उनका चालक पटना निवासी श्याम प्रसाद का पुत्र प्रमोद कुमार अधिकारी विश्रामालय में रुका था। रात्रि में स्टेशन पर चौक पर होटल में खाना खाने के बाद विश्रामालय की ओर लौट रहा था। इसी बीच सकुले¨टग एरिया में राजकीय रेल पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस का बताना है कि शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। इसी को लेकर उसे पकड़ा गया था। बाद में बांड पर उसे छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी