गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

रोसड़ा, संस : अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार को अनुमंडलीय सभागार में हुई। अ

By Edited By: Publish:Thu, 12 Feb 2015 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 12 Feb 2015 12:04 AM (IST)
गड़बड़ी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

रोसड़ा, संस : अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार को अनुमंडलीय सभागार में हुई। अध्यक्षता करते हुए अनुमंडलाधिकारी ने कई विक्रेताओं के विरूद्ध जांच का आदेश देते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश आपूर्ति पदाधिकारी को दिया। बैठक के दौरान पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक नहीं होने पर सदस्यो ने खेद प्रकट किया। उक्त आलोक में एसडीओ ने सभी पंचायतों में बैठक सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। वहीं केरोसिन की मापी में डीपो द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत पर अध्यक्ष ने रोस्टर के अनुरूप उठाव करने तथा गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं कई जनवितरण प्रणाली विक्रेता शिवजी पासवान, नारायण साह, राम प्रकाश पासवान एवं कृष्णा महतो द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत पर एसडीओ ने जांच का आदेश दिया। विभिन्न गैस एजेंसियों द्वारा वितरण में अनियमितता एवं उपभोक्ताओं पर चुल्हा लेने का दबाव दिए जाने की शिकायत पर उपस्थित एजेंसी प्रतिनिधियों को एसडीओ ने सुधार लाने की हिदायत दी। मौके पर उन्होंने नए अनुज्ञप्ति की चर्चा करते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में कुल 259 नया पीडीएस लाइसेंस निर्गत किया जाना है। इसके लिए रोस्टर निर्माण का कार्य जारी है। बैठक में दिनेश कुमार झा, कौशल किशोर ¨सह, कपिलदेव सहनी, तेज नारायण ठाकुर, कृष्णा देवी, मनीष रजक, नारायण ठाकुर एवं अमृत रजक के अलावा एडीएसओ अर¨वद कुमार, एजीएम यशोदानंद झा समेत विभिन्न प्रखंड़ों के आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी