सीपीएम कार्यकर्ताओं ने की समाहरणालय की घेराबंदी

जासं, समस्तीपुर : अपनी मांगों के समर्थन में माकपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को समाहरणालय को घंटो घेरे

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 01:05 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 01:05 AM (IST)
सीपीएम कार्यकर्ताओं ने की समाहरणालय की घेराबंदी

जासं, समस्तीपुर : अपनी मांगों के समर्थन में माकपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को समाहरणालय को घंटो घेरे रखा। इस दौरान समाहरणालय के मुख्य द्वार पर ही सड़क जाम कर सभा की। इसको लेकर पूरे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इसके पूर्व पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया। इसमें शामिल काफी संख्या में कार्यकर्ता मुरारी ¨सह हत्याकांड की सीआईडी जांच कराने तथा उनके परिवार के सदस्यों को पूर्ण सुरक्षा देने, जिला को अपराधमुक्त कराने, मथुरापुर थाना में दर्ज कांड संख्या 17-15 की सीआईडी जांच की मांग कर रहे थे। समाहरणालय पर पहुंचने पर आंदोलनकारियों ने समाहरणालय के समक्ष ही सभा करने लगे। लंबे समय बाद वहां ध्वनि उदघोषक यंत्र का भी उपयोग किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सह माकपा के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने मुरारी ¨सह हत्याकांड की ¨नदा करते हुए इसकी सीआईडी जांच की मांग की। सभा को पार्टी के जिला मंत्री रामदयालय भारती, गंगाधर झा, मनोज कुमार सुनील, मनोज कुमार गुप्ता, रामाश्रय महतो, महेश कुमार, रघुनाथ राय, महावीर पोद्दार, अजय कुमार, भोला राय, रामपुकार महतो, जयजय राम, विधानचंद्र राय, लाला प्रसाद, रामलखन महतो, संजीव कुमार शंभू समेत दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर सत्यनारायण ¨सह, रामसागर पासवान, ए हादी, सुरेन्द्र प्रसाद ¨सह, विश्वनाथ महतो, सिया प्रसाद यादव, नवीन ¨सह, कृष्ण कुमार सिन्हा, उपेन्द्र राय, मुकेश कुमार, रघुवंश प्रसाद दिवाकर, सुरेश महतो, रामप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता अजय कुमार ने की। सभा के अंत में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर अपनी मांगों का पत्र सौंपा।

chat bot
आपका साथी