स्कूली छात्रा अपहरण कांड के आरोपी को जेल

सरायरंजन, संस.: थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेता से एक माह पूर्व गायब स्कूली छात्रा के मिलने के बाद पुल

By Edited By: Publish:Sat, 27 Dec 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 Dec 2014 01:01 AM (IST)
स्कूली छात्रा अपहरण कांड के आरोपी को जेल

सरायरंजन, संस.: थाना क्षेत्र के हरपुर बरहेता से एक माह पूर्व गायब स्कूली छात्रा के मिलने के बाद पुलिस ने उसे अगवा करने के आरोपी युवक को शुक्रवार को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने छात्रा को गुरुवार की देर शाम भागलपुर स्थित विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बरक्ती मोहल्ले से उसके कथित अपहर्ता के साथ पकड़ा था। छात्रा को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले के अनुसंधानकर्ता श्रीनारायण पाण्डेय ने बताया कि विगत 18 नवम्बर 2014 की शाम को हरपुर बरहेता स्थित डाकघर में कार्यरत कर्मी संतोष कुमार मंडल की पुत्री मीसा कुमारी (15) गांव स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए निकली थी। वहां से वह वापस लौट कर घर नहीं आई। काफी खोजबीन के बाद गायब स्कूली छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया तो उसके पिता द्वारा 21 नवम्बर को स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में भागलपुर स्थित बरक्ती निवासी फौजी मंडल के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार को आरोपित किया गया जो कि उक्त किशोरी को ननिहाल प्रवास के दौरान अक्सर छेड़छाड़ करता था। सरायरंजन थाने की पुलिस ने भागलपुर विश्वविद्यालय थाने की पुलिस के सहयोग से मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक किराए के मकान में रह रही स्कूली छात्रा को उसके कथित अपहर्ता के साथ धर दबोचा। मामला पूर्णत: प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बताते चलें कि बरामद स्कूली छात्रा भी मूलत: भागलपुर की ही रहने वाली है। विगत चार माह से वह अपने पिता के कार्यस्थल हरपुर बरहेता में रह रही थी। पुलिस का कहना है कि मामले का पूरे तौर पर खुलासा कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी