तीसरी आंख पुलिस के लिए मददगार

जासं., समस्तीपुर : बदलते परिवेश में सीसीटीवी कैमरे की प्रसांगिकता तेजी से बढ़ रही है। यह अपराधिक घटन

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:08 AM (IST)
तीसरी आंख पुलिस के लिए मददगार

जासं., समस्तीपुर : बदलते परिवेश में सीसीटीवी कैमरे की प्रसांगिकता तेजी से बढ़ रही है। यह अपराधिक घटनाओं के अनुसंधान व नियंत्रण में सहायक हो रहा है। तीसरी आंख पुलिस के लिए मददगार है। ये बातें रविवार को ताजपुर रोड स्थित मिलन विवाह भवन में एसएसपी आनंद कुमार ने कही। वे यहां अभिविजन सिक्यूरिटी कंट्रोल द्वारा आयोजित खुफिया कैमरे की प्रदर्शनी के उद्घाघटन में मौके पर कही। प्रदर्शनी में एएचडी सीरिज भी लांच किया गया। एएसपी ने कहा कि समाहरणालय, मुसरीघरारी, थानेश्वर स्थान मंदिर आदि जगहों पर खुफिया कैमरे लगाए गए है। शहर के रामबाबू चौक, गणेश चौक, भोला टाकिज गुमटी, बस स्टैंड, काशीपुर, मथुरापुर आदि जगहों पर खुफिया कैमरा लगाने की योजना है। प्रदर्शनी का मुआयना करने एसपी बाबू राम भी बाद में पहुंचे। मौके पर नगर थाना अध्यक्ष असरार अहमद आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन अभिविजन के अभिषेक गौरव ने किया। बड़ी संख्या में लोग विभिन्न तरह के खुफिया कैमरे को देखने पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी