स्कूलों से मांगा गया डाटा

जासं, समस्तीपुर : आरएसबी इंटर स्कूल में मंगलवार को जिले के सभी 166 उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 02:09 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 02:09 AM (IST)
स्कूलों से मांगा गया डाटा

जासं, समस्तीपुर : आरएसबी इंटर स्कूल में मंगलवार को जिले के सभी 166 उच्च व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के एचएम व प्राचार्याें की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए डीईओ बीके ओझा ने निर्धारित फार्मेट में भरकर पूरा डाटा देने को कहा है ताकि छात्र-छात्राओं को समय पर योजनाओं का लाभ दिया जा सके। इसके लिए डेड लाइन भी तय कर दिया गया है। जिस स्कूल से समय पर डाटा उपलब्ध नहीं होगा उस स्कूल के एचएम को जिम्मेवार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। छात्र-छात्राओं के बीच वर्ष 2014-15 के मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक, प्रोत्साहन एवं छात्रवृति की राशि 15 से 30 दिसंबर तक शिविर लगाकर बांटना है। डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि योजनाओं का लाभ वैसे ही छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा जिनकी स्कूल में 75 प्रतिशत उपस्थिति होगी। उपस्थिति का आंकलन नामांकन से लेकर 30 सितंबर 2014 तक किया जाएगा। उन्होंने कक्षा 1 से 10 तक की सभी छात्रों को समय पर राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 20 से 25 नवंबर तक छात्र-छात्राओं की सूची तैयार करने को कहा है। जिला द्वारा वितरण का कार्यक्रम निर्धारित कर संयुक्त निदेश 20 से 25 नवंबर तक निर्गत किया जाएगा। एचएम, प्रभारी एचएम तथा प्राचार्य विहित प्रपत्र में बैठक के माध्यम से 26 नवंबर को याचना प्राप्त करेंगे। जिला कार्यालय द्वारा संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को 27 से 30 नवंबर तक राशि उपावंटित की जाएगी। 1 से 10 दिसंबर तक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा राशि की निकासी कोषागार से की जाएगी। उसके बाद 15 से 30 दिसंबर तक राशि वितरित की जाएगी। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार शर्मा, पीओ अजय झा, आरएसबी इंटर स्कूल की प्राचार्य डा. अनीता रानी आदि मौजूद थी।

----------

28 को लगेगा नियोजन कैंप

जासं, समस्तीपुर : आरएसबी इंटर स्कूल में 28 नवंबर को पुस्ताकालय अध्यक्ष जिप माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन कैंप लगाया जाएगा। जिप माध्यमिक में विभिन्न कोटि में 20 रिक्तियों पर बहाली होनी है। इसकी जानकारी देते हुए डीईओ बीके ओझा ने दी। इधर नगर परिषद नियोजन इकाई में कोई रिक्ति नहीं रहने के कारण 26 नवंबर को लगने वाले नियोजन कैंप को स्थगित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी