दवा के अभाव में मरीज की मौत पर नपेंगे कमिश्नर,डीएम व सीएस: मुख्यमंत्री

समस्तीपुर।मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कहा है कि यदि किसी भी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत दवा की कम

By Edited By: Publish:Tue, 14 Oct 2014 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 14 Oct 2014 04:03 PM (IST)
दवा के अभाव में मरीज की मौत पर नपेंगे कमिश्नर,डीएम व सीएस: मुख्यमंत्री

समस्तीपुर।मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कहा है कि यदि किसी भी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत दवा की कमी के कारण होती है तो इसके लिए सीधे कमिश्नर डीएम व सीएस जिम्मेदार माने जाएंगे। दवा आपूर्ति करने वाली पुरानी एजेंसियों से करार निरस्त कर दिया गया है । केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत एजेंसी दवा की आपूर्ति करेगी। यदि इसमें देरी होती है तो सीएस सात दिनों के भीतर सरकार को सूचना देंगे। स्थानीय स्तर पर दवा की खरीद कर रोगी का इलाज करेंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर तीनों अधिकारियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी।

माझी मंगलवार को समस्तीपुर स्थित बलिराम भगत कालेज में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कालेज के विकास के लिए तत्काल पाच करोड की राशि देने की घोषणा की। साथ ही जिले में पीजी की पढाई शुरू कराने का निर्देश लनामिविवि के कुलपति को दिया। जिले में मत्स्य व पशुपालन महाविद्यालय की स्थापना की माग पर मंत्री को कैबिनेट में प्रस्ताव लाने को कहा।

chat bot
आपका साथी