एएनएम के वेतन पर लगी रोक

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 11:18 PM (IST)
एएनएम के वेतन पर लगी रोक

समस्तीपुर, संस. : मोहिउद्दीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन स्वास्थ्य उप केन्द्र लखनपुर में पदस्थापित एएनएम गायत्री कुमारी के वेतन पर सिविल सर्जन डा. गिरिन्द्र शेखर सिंह ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बताया गया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीननगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने एएनएम गायत्री कुमारी की प्रतिनियुक्ति स्वास्थ्य उपकेन्द्र चापर में की थी। एएनएम को जनहित में राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे टीकाकरण वीएचएसएनडी के संपादन हेतु कार्यालय के पत्रांक 155 दिनांक 16 अगस्त 2014 के द्वारा सूचना दी गई थी। जिस आदेश को पढ़कर एएनएम ने लेने से इन्कार कर दिया था। इसके बाद प्रभारी ने एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा। उक्त पत्र को भी एएनएम से लेने से इन्कार कर दिया। जिस कारण उक्त केन्द्र के सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य उपकेन्द्र लखनपुर में पूर्व से हुए अनुबंध एएनएम पूर्ण प्रभार में रहकर कार्य संपादन कर रही हैं। जबकि एएनएम गायत्री कुमारी के पास उक्त केन्द्र का कोई प्रभार नहीं है। इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएस को पूरे मामले से अवगत कराया। मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद सीएस ने एएनएम द्वारा आदेश की अवहेलना को लेकर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। सीएस ने एएनएम से आदेश की अवहेलना को लेकर स्पष्टीकरण पूछा है। इसमें राष्ट्रीय कार्य करने हेतु प्राधिकृत किये जाने के बाद कार्य नहीं करने को लेकर मनमानी, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना माना गया है। सीएस ने पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से कार्यालय में समर्पित करने को कहा है। इसमें पूछा गया है कि क्यों नहीं उक्त कृत्य के लिए एएनएम के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। वहीं सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी आदेश दिया है कि अपने स्तर से संबंधित कर्मचारी को पत्र हस्तगत करा कर एवं स्पष्टीकरण पर निर्णय होने तक इनके वेतन का भुगतान लंबित रखा जाए।

chat bot
आपका साथी