जमीन जोतने के लिए मांगी रंगदारी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 10:42 PM (IST)
जमीन जोतने के लिए मांगी रंगदारी

विभूतिपुर, संस. : खेत जोतने के लिए दो लाख रुपये अवैध तरीके से मांगे जाने की सूचना है। पीड़ित सुरौली गांव के जयहिन्द मिश्र ने विभूतिपुर थाने में इस आशय की एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि डुमरिया टोले में उनकी जमीन है। जिस पर आम, महोगिनी, सागवान के पेड़ तथा गोभी लगाया था, जिसे दलसिंहसराय के भटगामा निवासी संजय चौधरी ने 8-10 हथियारबंद अपराधियों के साथ आकर तबाह कर दिया। फसल तथा पौधा बर्बाद करने के संबंध में पूछताछ की तो मारपीट कर 550 रुपये निकाल लिया। पहले जमीन दे देने को कहा। फिर नहीं मानने पर कहा। कि दो लाख रुपये रंगदारी दो तो खेत जोतना। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी