हड़ताल पर रहे टेम्पो चालक

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 11:06 PM (IST)
हड़ताल पर रहे टेम्पो चालक

जेएनएन, समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला परिवहन मजदूर यूनियन व बिहार स्टेट आटो चालक संघ सीटू के बैनर तले अपनी दस सूत्री मांगों को लागू करवाने व समस्तीपुर जिले के सभी बस स्टैंडों के संवेदक एवं रंगदारों की मिलीभगत से हो रही अवैध वसूली बंद करने को लेकर शनिवार को जिले में टेम्पो चालक हड़ताल पर रहे। विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर आंदोलन किया। वाहन नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड के पास वाहन के इंतजार में यात्री परेशान दिखे। समस्तीपुर में जाम स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे अजय कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, महावीर पोद्दार, रघुनाथ राय, एसएमए इमाम,लालू पाण्डेय, सुरेन्द्र राय, सत्यनारायण सिंह, अनिल कुमार, महेश्वर कापड़, मो. मेहफूद, संजय कुमार, रामप्रकाश महतो, विजय कुमार पासवान आदि ने संबोधित किया।

मुसरीघरारी, संस : मुसरीघरारी चौराहा पर समस्तीपुर जिला परिहवन मजदूर यूनियन व बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ ने शनिवार को मुसरीघरारी चौराहा सहित संपूर्ण क्षेत्र में अपना चक्का जाम कर रखा। किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। संघ के नेतृत्व कर्ताओं ने बताया सभी स्टैंडों में कूपन काटने के बावजूद रंगदारों द्वारा कई कई स्थानों पर जबरन अवैध वसूली किए जाने एवं पैसा नहीं देने पर रंगदारों द्वारा मारपीट किए जाने से चालक दहशत में है। चालक संघ ने कहा कि टेम्पो चालक से रंगदारी लेने की जानकारी थानाध्यक्षों को है। संघ ने मांग किया है कि मृतक प्रीतम सिंह व खलासी के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए, मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए, समस्तीपुर जिला के बस पड़ाव के संवेदकों द्वारा ऑटो चालक से अवैध वसूली पर रोक लगवाया जाए, बंगरा थाना से बछवाड़ा तक नौ बजे रात्रि से चार बजे सुबह तक पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए, परिवहन विभाग में व्यवसायिक लाइसेंस हल्का वाहन एवं भारी वाहन का बनवाने की व्यवस्था की जाए। इसी ऑन लाइन किया जाए, कामगार मित्र के द्वारा परिवहन से संबंधित कागजात तैयार करने व कार्यालय में सहयोग हेतु परिचय पत्र निर्गत कर अधिकृत किया जाए, समस्तीपुर में ऑटो चालकों का परमिट भुगतान काउंटर खोला जाए। परिवहन मजदूर, चालक, खलासी को श्रम विभाग से निबंधित किया जाए, परिवहन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टचार को बंद कराया गया एवं दुर्घटना में चालक पर मुकदमा दर्ज कराना बंद किया जाए। इसका नेतृत्व महामंत्री डा. एसएमए इमाम, बजरंग ठाकुर, मो. बरकात, सुरेंद्र राय, मनोज कुमार मुनचुन, रवीन पासवान, कमला कांत झा, राम इकबाल महतो, धर्मेन्द्र राय, गोपाल चौधरी, प्रमोद राय, राम वृक्ष राय, रामबाबू राय, धर्मवीर कुमार, गांगो राय, असगर अली, निलेश कुमार झा, रंजीत मिश्र, पिंटू राय, मुमताज, जीतू साह, राजू साह आदि ने चक्का जाम कर नेतृत्व किया।

chat bot
आपका साथी