14 डीलरों पर कसा शिकंजा

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 09:48 PM (IST)
14 डीलरों पर कसा शिकंजा

दलसिंहसराय, संस. : अनुमंडलाधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने दलसिंहसराय के वैसे डीलरों के विरूद्ध कड़े कदम उठाए हैं जिसने अबतक कूपन कार्यालय में जमा नहीं किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि प्रथम चरण में दलसिंहसराय प्रखंड के चौदह डीलरों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिन लोगों को नोटिस दी गई है उनमें घटहो पंचायत के नागेन्द्र झा, मोख्तियारपुर सलखन्नी के नवल किशोर सिंह व राम शकर दास, मालपुर के चन्द्रशेखर पासवान, बुलाकीपुर के रामबहादुर राय, बमबैयाहरलाल के जयनारायण पासवान व दिनेश झा, चकवहाउददीन के बैद्यनाथ दास, रामपुर जलालपुर के जटाशकर झा ब्रह्ममदेव पासवान, बसढि़या के रामबिलास सिंह, कमरांव के यमुना स्वयं सहायता समूह कमरांव व दलसिंहसराय शहर के राजेश राउत और नारायण पासवान। श्री मिश्रा ने बताया कि जनवरी माह से ये सभी खाद्यान्न व तेल का कूपन कार्यालय में जमा नहीं किया है। जो जाच के बाद स्पष्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी को कारण पृच्छा जारी कर दिया गया है। ससमय जवाब नहीं देनेवाले डीलरों का लाइसेंस रद होना तय है। उन्होंने आगे बताया कि अन्य सोलह के विरूद्ध भी जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं। शीघ्र ही उनके विरूद्ध भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी