आरओबी निर्माण को ले मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 08:44 PM (IST)
आरओबी निर्माण को ले मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र

जासं, समस्तीपुर : शहर के बीचो-बीच अवस्थित भोला टाकिज गुमटी पर आरओबी निर्माण का मामला एक बार फिर विधानसभा में गूंजा। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने गैर सरकारी संकल्प के जरिए यह मामला उठाया। इसमें सरकार की ओर से बताया गया कि समपार फाटक संख्या 53 ए पर आरओबी बनाने के प्रस्ताव को 25 नवंबर 2010 में ही मंजूरी मिल गई है। पर अभी तक उसका डीपीआर तैयार नहंी हुआ है। डीपीआर बनते ही कार्य निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि सरकार के प्रधान सचिव अरुण कुमार की ओर से रेलवे बोर्ड के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है। इसमें इसी वर्ष डीपीआर तैयार करने की ताकीद भी की गई है। मालूम हो कि उक्त भोला टाकिज गुमटी पर आरओबी निर्माण के लिए कई बार सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठायी गई, पर उसका परिणाम कुछ भी नहीं निकला।

chat bot
आपका साथी