दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन रेफर

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 08:42 PM (IST)
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, तीन रेफर

कल्याणपुर, संस : थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा पथ के बकमारा पुल के समीप शुक्रवार को दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका इलाज स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी कल्याणपुर में कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है। मृतक की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के ऋषि चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चौधरी (30) के रूप में की गई है। वहीं जख्मियों की पहचान जनार्दनपुर गांव के पुनित लाल यादव की पत्‍‌नी रीता देवी, पुत्र प्रमोद राय एवं पुरुषोत्तमपुर गांव के डीलो मंडल के रूप में की गई। घटना की सूचना पर पहुंचे एसआई बड़े लाल प्रसाद ने शव को मशक्कत के बाद कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर पुल पर ही सड़क जाम कर दिया था। स्थानीय मुखिया, बीडीओ, सीओ भी देर से घटना स्थल पहुंचे। एसएआई के समझाने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मृतक के परिजन को बीस हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि की राशि मुखिया ने मुहैया कराई है। दोनों बाइक को पुलिस ने जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी