स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में कार्रवाई सिफर

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 10:55 PM (IST)
स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में कार्रवाई सिफर

रोसड़ा, संस : रोसड़ा-हथौड़ी पथ पर तीन दिन पूर्व हुए स्वर्ण व्यवसायी लूट कांड में पुलिसिया कार्रवाई अब तक शून्य है। उक्त घटना के बाद से लोगों में व्याप्त दहशत अबतक समाप्त नहीं हो पाया है। आज भी शाम ढलते ही इस पथ के गोथरा मोड़ और भुनहा बांध के बीच विरानगी सी छा जाती है। शहर से बाहर दुकान चलाने वाले व्यवसायी शाम ढलने से पूर्व ही घर वापस आ जाना मुनासिब समझते हैं। बताते चलें कि शनिवार की 8 बजे रात में उक्त पथ में बाला चौक के निकट सशस्त्र अपराधियों ने दो व्यवसायियों को हथियार के बल पर लूट लिया था। इसमें एक सर्राफा व्यवसायी रामेश साह तो दूसरा घड़ी व्यवसायी मोहन ठाकुर शामिल था। दोनों खानपुर थाना के बाघोपुर स्थित अपना व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर वापस रोसड़ा लौट रहा था। घटना के बाद पहुंची रोसड़ा पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल की एक गोली भी बरामद किया था और मोहन ठाकुर के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा रोसड़ा एवं खानपुर थाना क्षेत्र में जगह-जगह छापेमारी भी की गई। लेकिन आज तक पुलिस खाली हाथ ही दिख रही है।

गिरोह की पहचान का दावा

अनुमंडल पदाधिकारी गिरीन्द्र मोहन कुमार ने लूट कांड को अंजाम देने वाले अपराधिक गिरोह का पुलिस द्वारा शिनाख्त कर लेने का दावा करते हुए कहा कि घटना के बाद से लगातार कार्रवाई जारी है। जल्द ही मामले का उद्भेदन के साथ-साथ अपराधी भी सलाखों के अंदर होगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है। दूसरी ओर उन्होंने डाक बंगला भुतहा पथ पर पुलिस गश्त नियमित करने का निर्देश रोसड़ा थानाध्यक्ष को दिया है।

chat bot
आपका साथी