गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना सभा

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 11:11 PM (IST)
गुड फ्राइडे पर चर्च  में हुई प्रार्थना सभा

जासं, समस्तीपुर : भारत में जब-जब धर्म की हानि हुई ईश्वर का अवतार किसी न किसी रूप में होता आया है। इसी कड़ी में प्रभु यीशु का भी अवतार हुआ। ईसाई ग्रंथों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह ने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार था और इसी की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। हालांकि मौत के तीन दिन बाद ईसा मसीह पुन: जीवित हो उठे थे और उस दिन रविवार था इस दिन को ईस्टर सण्डे कहते है। गुड फ्राइडे पर शहर के चर्चाें में प्रार्थना का आयोजन किया गया। युवाओं की टोली प्रभु यीशु का वेश धारण कर शहर में झांकी निकाली। इस अवसर पर कैथलिक चर्च, आराधना घर में ईसाईयों की भीड़ जुटी थी।

chat bot
आपका साथी