पीएचसी सिघिया में 102 एंबुलेंस ईएमटी निलंबित

समस्तीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिघिया में 102 एंबुलेंस पर कार्यरत आपतकालीन मेडिकल तकनीशि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 12:16 AM (IST)
पीएचसी सिघिया में 102 एंबुलेंस ईएमटी निलंबित
पीएचसी सिघिया में 102 एंबुलेंस ईएमटी निलंबित

समस्तीपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिघिया में 102 एंबुलेंस पर कार्यरत आपतकालीन मेडिकल तकनीशियन (इएमटी) सिनोद कुमार मुखिया को ऑन ड्यूटी चिकित्सक से दु‌र्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। साथ ही एंबुलेंस एजेंसी की ओर से आरोपित कर्मी को कार्यमुक्त नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिघिया में कार्यरत डॉ. राम बाबू रमण के कक्ष में सप्ताह भर पहले 20 की संख्या में जबरन लोग प्रवेश कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इसकी चिकित्सक ने लिखित शिकायत की। एजेंसी की ओर से बताया गया कि सरकारी आपातकालीन 102 एंबुलेंस परिचालन के दौरान मरीज की देखभाल करते हुए उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। लेकिन स्थानीय लोगों से साठगांठ कर चिकित्सक के साथ दु‌र्व्यवहार करना बिल्कुल गलत है। यह कार्यशैली मनमानेपन एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इससे एजेंसी की छवि भी धूमिल हुई है। जिसे किसी भी स्तर पर नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। उक्त कृत्य के लिए क्यों नहीं कार्यमुक्त कर दिया जाए। सीएस ने एजेंसी को दी थी मामले की जानकारी

सिविल सर्जन ने एंबुलेंस एजेंसी को पीएचसी सिघिया में कार्यरत ईएमटी द्वारा अनावश्यक रूप से अस्पताल के संचालन में बाधा उत्पन्न करने की जानकारी दी थी। इसमें बताया कि चिकित्सक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत की है। ईएमटी के स्थानीय एवं दबंग असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों से संपर्क होने के कारण अस्पताल में भय का वातावरण बना है। इससे संबंधित शिकायत की गई है। इसको लेकर उक्त ईएमटी को मोहिउद्दीनगर एवं पटोरी में प्रतिनियुक्त करने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी