जलजमाव को लेकर लोगों ने किया हंगामा

सहरसा। हल्की बारिश से ही सौरबाजार प्रखंड के विभिन्न गांव में सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 06:14 AM (IST)
जलजमाव को लेकर लोगों ने किया हंगामा
जलजमाव को लेकर लोगों ने किया हंगामा

सहरसा। हल्की बारिश से ही सौरबाजार प्रखंड के विभिन्न गांव में सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित श्रवण टोला जाने वाली सड़कों का बुरा हाल है। मंगलवार को बारिश के बाद सड़कों पर करीब एक फीट पानी लग गया है। जिससे ग्रामीणों को घर से निकलने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। चंदौर पूर्वी पंचायत श्रवण टोला के लोगों ने बताया कि करीब एक किलोमीटर लोगों को कीचड़ से होकर मुख्य रास्ते पर आना पड़ रहा है। बारिश के पानी और कीचड़ भरे रास्तों से परेशान हो चुके लोगों ने मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर आकर मुखिया एवं वरीय पदाधिकारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं, लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाती है। अब लॉकडाउन समाप्त होते ही प्रखंड मुख्यालय में भूख हड़ताल किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल ग्रामीण सुदर्शन कुमार सुमन, गोरेलाल यादव, सितेश कुमार, हरेराम यादव, युगल यादव, शशिभूषण यादव सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि मुखिया द्वारा बताया गया कि सड़क का टेंडर हो चुका है। बावजूद सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी