प्रखंड के 130 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सहायक निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 06:04 PM (IST)
प्रखंड के 130 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
प्रखंड के 130 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

सहरसा। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सहायक निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 130 मतदान केंद्रों की सूची निर्वाची पदाधिकारी को समर्पित किया। सहायक निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक राम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल ग्यारह पंचायत में पूर्व से विधानसभा चुनाव के लिए लिए 92 मतदान केन्द्र निर्धारित हैं, तथा 38 सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों का मॉनीटरिग के लिए 11 सेक्टर बनाते सेक्टर पदाधिकारी पद पर बीईओ, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, कनीय अभियंता पीएचईडी, भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी सहित कई को लगाया गया है।

-----

चार जगहों पर बनाए गए हैं सभा स्थल

----

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए चार जगहों को सभा स्थल तथा हैलीपैड के लिए चिह्नित की गई हैं। उच्चतर मावि.पस्तपार, रामजानकी हाईस्कूल पिपरा, हाईस्कूल धबौली एंव उच्चतर मावि. किशनपुर के प्रागंण में सभा स्थल व खेल मैदान में हैलीपेड के लिए जगह चिह्नित कर सूची समर्पित की गई है।

chat bot
आपका साथी