बापू सेवा आश्रम जमीन मामले को लेकर सर्वदलीय धरना

सहरसा। बलवाहाट ओपी सहित बापू सेवा आश्रम से सटी जमीन को जदयू के पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 06:53 PM (IST)
बापू सेवा आश्रम जमीन मामले को लेकर सर्वदलीय धरना
बापू सेवा आश्रम जमीन मामले को लेकर सर्वदलीय धरना

सहरसा। बलवाहाट ओपी सहित बापू सेवा आश्रम से सटी जमीन को जदयू के पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर लिखवा लिए जाने और उक्त जमीन की हो रहे घेराबंदी के विरोध में बापू सेवा आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बुधवार को धर्मू चौक स्थित बगीचा में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वदलीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। इस धरना को संबोधन में राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, भाजपा नेता अजय कुमार ¨सह, अरविन्द कुमार ¨सह, रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, संजीव कुमार जायसवाल ने कहा कि

बापू सेवा आश्रम की जमीन का कागजात सिमरी बख्तियारपुर का एक बुर्जुग से लेकर एक-एक बच्चा है। स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से पूर्व विधायक अपने कार्यकाल में ही अंजाम दिया है जबकि बापू सेवा आश्रम आजादी से पूर्व की है और यह हमारी धरोहर है। किसी भी कागजात से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला यह बापू सेवाश्रम की जमीन थी और रहेगी। क्योंकि यह हमारा इतिहास है और हाल सर्वे में यह बापू सेवा आश्रम की नाम से जमीन है। विधानसभा का कार्य होता विधान का निर्माण व विकास करना ना कि क्षत-विक्षत करना हम किसी सूरत में समझौता नहीं करेंगे। आश्रम की जमीन को मुक्त करना होगा। कहा कि जिस किसी व्यक्ति विशेष के नाम जमाबंदी कायम है उसे खारिज कर प्रशासन बापू सेवा आश्रम के नाम जमाबंदी कायम करें अन्यथा हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। कहा कि पूर्व विधायक व प्रशासन के विरोध में 14 दिसम्बर को पुतला दहन, 15 को नखबाल कारू बाबा धरहरा में होगा। जिसमें अधिक से अधिक लोग जुटने का आह्वान किया। इस धरना की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष जफर आलम और संचालन एस कुमार ने किया। इस दौरान पूर्व जिप सदस्य निर्मल ठाकुर, सैयद हैलाल अशरफ, राजकिशोर ¨सह, लक्ष्मीकांत शर्मा, सज्जन मुखिया, जवाहर यादव, इंद्रदेव यादव, रणवीर कुमार यादव, कुमार आनंद, मुकेश यादव, विजय यादव, बालकृष्ण ¨सह, रजनीश ¨सह, ललन यादव, नंदन कुमार ¨सह, शिवेन पोद्दार, राधाकांत ¨सह, मो. हासिब, नईम साहब, चमकलाल यादव, मुकेश भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी