बीडीओ की निगरानी में गठित मेडिकल टीम करेगी जांच

सहरसा। जिले के विभिन्न इलाकों के अंतर्गत क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की जांच का कार्य जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Apr 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 04:55 PM (IST)
बीडीओ की निगरानी में गठित 
मेडिकल टीम करेगी जांच
बीडीओ की निगरानी में गठित मेडिकल टीम करेगी जांच

सहरसा। जिले के विभिन्न इलाकों के अंतर्गत क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की जांच का कार्य जारी रहेगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने पंचायतों में आनेवाले प्रवासी व्यक्तियों के साथ पंचायत के ऐसे व्यक्तियों की भी जांच कराने का निर्देश दिया है जिसमें एनफ्लुएं•ा जैसे बीमारी के लक्षण हो। ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों तथा पंचायत में पदस्थापित सरकारीकर्मियों का सहयोग लेने को कहा गया है। जबकि प्रत्येक पीएचसी मैं टीम गठित की गई है। टीम पांच दिनों तक पंचायत वार एवं तिथिवार स्वास्थ्य जांच करेगी। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी निगरानी में जांच कराने को कहा है। मेडिकल टीम जांच उपरांत स्पष्ट अनुशंसा करेगी कि व्यक्ति को होम क्वारंटाइन में रखा जाय या नहीं।

chat bot
आपका साथी