कटिहार को हराकर बेगुसराय पहुंचा सेमीफाइनल में

सहरसा टाउन क्रिकेट क्लब सहरसा के तत्वावधान में स्थानीय सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:18 AM (IST)
कटिहार को हराकर बेगुसराय पहुंचा सेमीफाइनल में
कटिहार को हराकर बेगुसराय पहुंचा सेमीफाइनल में

सहरसा: टाउन क्रिकेट क्लब सहरसा के तत्वावधान में स्थानीय सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज के मैदान में आयोजित जयनारायण सिंह-चंद्रमा सिंह स्मृति अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता, 2019 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में कटिहार को 27 रनों से हराकर बेगुसराय ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगुसराय ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया,जिसमें अमित बाघे ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। मो. अजहर ने 50 रन, और आदित्य सोनी ने 16 रनों का योगदान दिया। कटिहार के लिए दर्शन ने तीन,आकाश मयंक ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। कटिहार की तरफ से सूरज ने 28,रवि ने 28 और मयंक ने 24 रनों का योगदान दिया। बेगुसराय के लिए सचिन ने चार, सुमित ने दो, अहर ने दो विकेट प्राप्त किए। हरफनमौला खेल के लिए मो. अजहर को मैन ऑफ द मैच टाउन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मसूद आलम को 1001 रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया। मैच में विश्वनाथ कुमार और सलाम खान अंपायर और दिनेश सिंह पिटू उद्घोषक की भूमिका अदा कर रहे थे। इससे पूर्व मो. महबूब आलम, प्रो. डॉ. अशोक कुमार सिंह और फैयाज आलम ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर विधिवत मैच की शुरूआत की। मैच में मुख्य रूप से मो. मसूद आलम, शंभू कुमार सिंह, अशोक कुमार,उमर हयात गुड्उू, नसीम आलम, परवेज आलम, पवन कुमार सिंह, राकेश कुमार, सानू, रोहित, विक्रम,सचिन,विश्वजीत, रणवीर सिंह। बुधवार को पहला सेमीफाइनल बेगुसराय और सुपौल के बीच खेला जाएगा।

chat bot
आपका साथी