उदाकिशुनगंज ने सुखासन को हराकर कप पर जमाया कब्जा

सहरसा। धबौली के खेल मैदान पर आयोजित बाबा शिवदत्त टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 07:53 PM (IST)
उदाकिशुनगंज ने सुखासन को 
हराकर कप पर जमाया कब्जा
उदाकिशुनगंज ने सुखासन को हराकर कप पर जमाया कब्जा

सहरसा। धबौली के खेल मैदान पर आयोजित बाबा शिवदत्त टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उदाकिशुनगंज की टीम ने सुखासन की टीम को 78 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। उदाकिशुनगंज के कप्तान मो. साकिब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी सुखासन की टीम 17.2 ओवर में 122 रन पर ही सिमट गई। उदाकिशुनगंज के कप्तान ने 35 गेंद में 80 रन बनाए और चार ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरी•ा का पुरस्कार दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार उदाकिशुनगंज के केशव को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब साकिब को दिया गया। मैच के निर्णायक सोना सुधीर तथा संत कुमार थे। स्को¨रग एसके शिवा, रोहित तथा उद्घोषणा प्रकाश ¨सह और प्रशांत ¨सह ने किया। मैच के प्रायोजक रजनीश कुमार, भाजपा नेता विजय कुमार विमल, पतरघट ओपी अध्यक्ष अकमल हुसैन ने विजेता टीम को कप प्रदान किया। जबकि विजय कुमार ¨सह, प्रखंड भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूद्रानंद कुमार, डॉ. कुंदन कुमार, प्रकाश कुमार बबलू, देव ¨सह, हंस प्रसाद ¨सह, रणजीत ¨सह, जय प्रकाश ¨सह, जसवंत ¨सह, ललित ¨सह सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी