कोसी में नहीं बना एम्स तो होगा आंदोलन : पप्पू यादव

सहरसा : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने एम्स की स्थापना के लिए दर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 07:17 PM (IST)
कोसी में नहीं बना एम्स तो होगा आंदोलन : पप्पू यादव
कोसी में नहीं बना एम्स तो होगा आंदोलन : पप्पू यादव

सहरसा : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने एम्स की स्थापना के लिए दरभंगा का प्रस्ताव भेजे जाने पर गहरी नाराजगी जताई है। बिहार के मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया के भारत सरकार ने दरभंगा का प्रस्ताव मांगा और बिहार सरकार द्वारा प्रस्ताव भी वहां के लिए भेज दिया गया। जबकि एम्स की जरूरत कोसीवासियों को थी।

सांसद ने कहा कि 10 नवंबर से कोसी के इलाके में एम्स के लिए जोरदार आंदोलन होगा और इसमें साजिश करने वाले को बेनकाब किया जाएगा। यही नहीं केन्द्र सरकार के एक भी अधिकारी को कोसी में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आखिर जब दरभंगा में मेडिकल कॉलेज पहले से है तो एम्स का प्रस्ताव वहां के लिए क्यों भेजा गया। दरभंगा से पटना की दूरी भी कम है बावजूद केन्द्र व राज्य सरकार ने एक साजिश के तहत दरभंगा का प्रस्ताव भेज दिया। कहा कि सहरसा से जब एम्स के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था तो आखिर किस परिस्थिति में दरभंगा के लिए प्रस्ताव भेजा गया। सत्ता में बैठे लोग क्या कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग या तो इस्तीफा दें या इस प्रस्ताव को बदलने के लिए सरकार पर दवाब बनाए। उन्होंने कहा कि एम्स के लिए लोकसभा में लंबी लड़ाई लड़ी गई। लेकिन जब मुख्य सचिव ने बताया कि केन्द्र सरकार ने ही दरभंगा का प्रस्ताव मांगा है तो सहरसा का भेजना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को जनता को जवाब देना होगा। कहा कि सहरसा, सुपौल या मधेपुरा में एम्स का निर्माण हो इस हेतु वो और उनकी पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

chat bot
आपका साथी