18 मतदान केंद्रों के संशोधन का दिया गया प्रस्ताव

सहरसा: बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी शैलजा शर्मा ने जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 07:45 PM (IST)
18 मतदान केंद्रों के संशोधन
का दिया गया प्रस्ताव
18 मतदान केंद्रों के संशोधन का दिया गया प्रस्ताव

सहरसा: बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी शैलजा शर्मा ने जिले के विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की। बैठक में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रा‌र्न्तगत पड़ने वाले वैसे मतदान केंद्र जिनमें संशोधन प्रस्तावित है, पर चर्चा की गई तथा संशोधन का कारण बताया गया। जिले में कुल 18 मतदान केंद्रों में संशोधन का प्रस्ताव था। इसके अतिरिक्त कुछ प्रतिनिधियों द्वारा अपनी ओर से भी संशोधन का प्रस्ताव दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को नए प्रस्तावित संशोधन की जांच व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्र पर जाकर जांच प्रतिवेदन 28 जनवरी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। भाजपा एवं राजद छोड़कर अन्य दलों के प्रतिनिधियों से यह अनुरोध किया गया कि वे हर मतदान केंद्र पर बीएलए की प्रतिनियुक्ति अवश्य कर सूचित करें। बैठक में जदयू के अक्षय झा, सीपीआई. के ओम प्रकाश नारायण तथा अन्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी