अलंकार ज्वैलर्स में लगी रही भीड़

सहरसा: दैनिक जागरण शॉ¨पग कार्निवाल से जुड़े आउटलेट शॉप में खरीदारों की भीड़ लगी र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 06:22 PM (IST)
अलंकार ज्वैलर्स में लगी रही भीड़
अलंकार ज्वैलर्स में लगी रही भीड़

सहरसा: दैनिक जागरण शॉ¨पग कार्निवाल से जुड़े आउटलेट शॉप में खरीदारों की भीड़ लगी रही। धनतेरस को लेकर शहर के धर्मशाला रोड यूको बैंक के सामने स्थित अलंकार ज्वैलर्स में ग्राहकों की भीड़ देर शाम तक जुटी रही। धनतेरस में ज्वलेरी स्वर्ण आभूषण खरीदने के लिए खरीदारों का तांता लगा रहा। अलंकार ज्वैलर्स के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने बताया कि ग्राहकों का सबसे विश्वसनीय दुकान है। यहां ग्राहकों को शुद्ध सोने का ज्वैलरी दिया जाता है। 91.60 हॉलमार्क का जेवर उचित कीमत पर ग्राहकों को दिया जाता है। जिस कारण लोगों का विश्वास दुकान के प्रति बना हुआ है। इसीलिए शुद्ध सोने का स्वर्ण आभूषण खरीदने यहां दूर-दराज से भी लोग व परिवार आते हैं। हॉलमार्क के जेवर लोगों को दिया जा रहा है। दुकानदार ने बताया कि सोना की कीमत दस ग्राम 32.400 रूपये है। वहीं चांदी का सिक्का 500 रूपये में बिक रहा है। जबकि चांदी प्रति किलो 40000 हजार रूपये है। धनतेरस को लेकर दुकान में सोने के हार सहित कान की बाली, झुमका, अंगूठी, नथ, बाला सहित अन्य स्वर्ण आभूषण की बिक्री हुई। लोगों ने जांच परख कर खरीदारी की। प्रोपराइटर ने बताया कि हॉलमार्क सोना के सामान खरीदने के लिए लोगों के आने का तांता लगा रहा। चांदी के जेवरात की भी बिक्री हुई।

chat bot
आपका साथी