कोसी उफनाते ही दर्जनों गांवों में घुसा पानी

सहरसा। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ते ही पूर्वी कोसी तटबंध एवं पश्चिमी तटबंध के बीच अवस्थित गांव में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 05:54 PM (IST)
कोसी उफनाते ही दर्जनों 
गांवों में घुसा पानी
कोसी उफनाते ही दर्जनों गांवों में घुसा पानी

सहरसा। कोसी नदी का जलस्तर बढ़ते ही पूर्वी कोसी तटबंध एवं पश्चिमी तटबंध के बीच अवस्थित गांव में पानी घुस गया। दर्जनों गांव की सड़कों पर उफनाई कोसी का पानी भर गया है। वहीं कई घरो और आंगन में उसका पानी घुस आया है।

विशेषकर शाहपुर पंचायत के रामजी टोला, भेलाही, शाहपुर चाही पंचायत के मुरली, मैथाई, कटियाही, बरियाही, डरहार के गो¨वदपुर, शितली, नौला पंचायत के रसलपुर, नौला, भेलाही, बकुनिया पंचायत के बरहारा समेत कई गांव में कोसी नदी का पानी फैल गया है। इससे गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। मुरली कटियाही की ग्रामीण सड़कों पर पानी आने से लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है।

-----

चार दिनों से बढ़ रहा

कोसी नदी का जलस्तर

-----

कोसी नदी में लगातार चार-पांच दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को जहां बीरपुर बराज पर जलस्त्राव एक लाख 75 हजार क्यूसेक नापा गया। वहीं बराह क्षेत्र में 1 लाख 33 हजार क्यूसेक रहा। जबकि शनिवार को 1 लाख 66 हजार क्यूसेक रहा। स्थिति यह है कि रविवार को जलस्तर बढ़ने से बराज पर 2 लाख 6 हजार 355 एवं नेपाल के बराह क्षेत्र में 2 लाख 13 हजार 50 क्यूसेक पानी पहुंच गया है। विभागीय कार्यपालक अभियंता सईद अहमद बताते हैं कि जलस्तर बढ़ने की संभावना है। तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी बरती जा रही है ।

-----

स्थिति पर रखी जा रही है नजर

-----

अंचलाधिकारी सफी अख्तर ने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि से उत्पन्न स्थिति पर नजर रखा जा रहा है। सरकारी कर्मी को अपने अपने इलाके में बने रहकर लगातार स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। अभी नदी का पानी घरों और आंगन में आंशिक रूप से प्रवेश किया है। केदली पंचायत में आधे दर्जन घर कटने की सूचना है। आवश्यकता पड़ने पर राहत और बचाव कार्य के लिए नाव और अन्य सुविधाएं बहाल की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी