सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को किया गया जागरूक

संवाद सूत्र सहरसा शहर के राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 07:59 PM (IST)
सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा के लिए वाहन चालकों को किया गया जागरूक

संवाद सूत्र, सहरसा : शहर के राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटसों द्वारा निकाली गयी रैली को प्राचार्य प्रो. डा. अरूण कुमार खां ने झंडी दिखाकर विदा किया। रैली तिवारी चौक पर पहुंची तब वहां कैडेटों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी दी एवं गाड़ी चलाते वक्त किसी भी तरह के नशा का सेवन न करने , कोरोना काल में मास्क पहनकर बाहर निकलने एवं वैक्सीन लगाने को कहा। सड़क पर पैदल चलने वालों को हमेशा अपनी बायीं ओर चलने की बात कही। प्राचार्य ने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है। आपाधापी में मनुष्य अपने जीवन के मूल्यों को नहीं समझ रहा है, इसलिए हर वर्ष सड़क हादसों में लाखों लोगों की जान जा रही है। इसका मूल कारण सड़क सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन है। इस अवसर पर एएनओ डा. राजीव कुमार झा ने सड़क सुरक्षा अधिनियम का पूणरूपेण पालन करने की बात कही है। उन्होंने चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट एवं दोपहिया वाहन वालों को हेलमेट लगाने पर बल दिया। सिडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार ने भी सड़क सुरक्षा पर जागरूक रहने की बात कही। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक में प्रो. अमरनाथ चौधरी, डा. विष्णु देव चौधरी ,डा. ललित नारायण मिश्र ,प्रो. मोहिनी मोहन खां, डा. इंद्रकांत झा, प्रो. अमिष कुमार, डा. कविता कुमारी, मु. सोहराब एवं एनसीसी कार्यालय की ओर से सूबेदार परविदरजीत सिंह, हवलदार जितेंद्र सिंह एवं एनसीसी कैडेट आशीष कुमार, राजेश कुमार, स्तुति कुमारी, भुवन कुमार, कुंदन कुमार, मौसम कुमार, सुमन कुमार एवं राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी