जर्जर सड़क निर्माण को लेकर सड़क जाम

सहरसा। शहर के रिफ्युजी कॉलोनी से सराही होकर नया बाजार तक की जर्जर सड़क के नये सिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Sep 2017 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 09 Sep 2017 12:22 AM (IST)
जर्जर सड़क निर्माण को लेकर सड़क जाम
जर्जर सड़क निर्माण को लेकर सड़क जाम

सहरसा। शहर के रिफ्युजी कॉलोनी से सराही होकर नया बाजार तक की जर्जर सड़क के नये सिरे से निर्माण को लेकर लोगों ने रिफ्युजी कॉलोनी के शुक्रवार को समीप सड़क जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त हो सका।

जाम कर रहे लोगों का कहना था कि रिफ्युजी कॉलोनी से सराही होते हुए नया बाजार तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। वर्षों से जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो पा रही है। जिससे आवागमन में जहां लोगों को काफी परेशानी होती है वहीं कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। जबकि सदर अस्पताल समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है। जर्जर सड़क के कारण इस सड़क मार्ग में अवस्थित व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। जबकि विद्यार्थियों को जाने-आने में काफी कठिनाई होती है। युवाओं ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से कई अधिकारी को आवेदन दिया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर सड़क जाम करना पड़ा। जाम में अभिषेक, गजेन्द्र कुमार, पंकज यादव, हिटलर, बौआ, अरशद, अमित, मंटू, सचिन, आदर्श, बासुकी, सत्यम, शुभम, विवेक आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी