निम्न स्तर का लगाया गया है सीसीटीवी कैमरा : आइजी

सहरसा। रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट का निरीक्षण रेल सुरक्षा बल के आइजी एस मयंक ने किया। शनिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 07:25 PM (IST)
निम्न स्तर का लगाया गया है 
सीसीटीवी कैमरा : आइजी
निम्न स्तर का लगाया गया है सीसीटीवी कैमरा : आइजी

सहरसा। रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट का निरीक्षण रेल सुरक्षा बल के आइजी एस मयंक ने किया। शनिवार को पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक के साथ सहरसा स्टेशन पहुंचे आइजी ने सहरसा स्टेशन पर उतरते ही पूरे रेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया। आरपीएफ पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए तैनात आरपीएफ कांस्टेबल संजय कुमार से सीसीटीवी कैमरा को चलाने संबंधी जानकारियां प्राप्त की तथा खुद सामने में उसे इसे ऑपरेट करते हुए स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया को फोकस करने को कहा। सीसीटीवी कैमरा में स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने लगी एक इनोवा कार को खड़ी देख उसका नंबर जूम करने को कहा गया तो नंबर जूम तो किया गया लेकिन नंबर स्पष्ट नहीं था। उन्होंने मौजूद कमांडेंट अंशुमान राम त्रिपाठी से कहा कि यह क्या है। यह तो बेकार सीसीटीवी कैमरा है। इससे जब हम गाड़ी का नंबर व व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट देख नहीं सकते हैं तो इसकी क्या उपयोगिता है। इसे दुरूस्त करने को कहा। कहा कि आरपीएफ की आंखें सीसीटीवी कैमरा ही है। जिससे सब जगह पर एक साथ नजर रखी जा सकती है। उन्होंने सहरसा रेल परिसर क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर आरपीएफ के आउट पोस्ट पर हाल ही में तैनात किए गए इंस्पेक्टर पंकज कुमार प्रसाद सहित मोतिहारी इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी