निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं खाद : केदार राय

निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं खाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 06:56 PM (IST)
निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं खाद : केदार राय
निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं खाद : केदार राय

निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं खाद : केदार राय

संसू ,महिषी ( सहरसा): प्रखंड ई किसान भवन में प्रखंड कृषि पदाधिकारी केदार राय की अध्यक्षता व जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा की उपस्थिति में क्षेत्र के खाद-बीज दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित दुकानदारों को अपने दुकान पर बोर्ड लगाने व किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीएओ ने कहा कि निबंधित किसानों को उनके जमीन के अनुपात में हीं खाद का बंटवारा किया जाएगा। कालाबाजारी की सूचना मिली तो दुकानदार पर कार्रवाई तो होगी ही जेल भी जाना होगा। सीमावर्ती क्षेत्र के दुकानदार क्षेत्र के बाहर के लोगों को खाद बीज का आवंटन नहीं करने को कहा गया। दुकानदारों ने सार्वजनिक रूप से रैक पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत की व बिक्री केंद्र तक सरकारी व्यवस्था से खाद पहुंचाने की मांग की। बैठक में कृषि समन्वयक सीके सिंह, सुमित कुमार सोनू, संजीव कुमार झा, खाद बीज विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार, रंजीत सिंह, शिव नारायण दास, मणि कांत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी