बिहार के बारे में पंकजा मुंडे की राय, कानून-व्यवस्था ठीक हो तो काफी आगे जाएगा राज्य

बिहार की सड़कें बहुत अच्छी हैं। यहां पानी है, हरियाली है। यदि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक हो जाए तो राज्य काफी आगे जा सकता है। ये बातें रविवार को महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने कहीं।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 16 May 2016 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 May 2016 05:50 PM (IST)
बिहार के बारे में पंकजा मुंडे की राय, कानून-व्यवस्था ठीक हो तो काफी आगे जाएगा राज्य

सहरसा। बिहार की सड़कें बहुत अच्छी हैं। यहां पानी है, हरियाली है। पटना से सहरसा आने के दौरान चारों तरफ हरियाली दिखी भी। यदि यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक हो जाए तो राज्य काफी आगे जा सकता है। ये बातें रविवार को महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने कहीं। वे गायत्री शक्ति पीठ की युवा गोष्ठी में भाग लेने सहरसा में थीं।

उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति को देखकर लगता है कि यहां पीछे की सरकार ने काफी अच्छा काम किया है। यदि बेहतर प्लाङ्क्षनग के साथ काम किया जाए तो यहां के नौजवानों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। राज्य में नशाबंदी की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इसका लाभ मिलेगा।

सिवान में पत्रकार की हत्या पर पंकजा ने कहा कि सरकार को इसकी चिंता करनी चाहिए कि कानून- व्यवस्था ठीक हो। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने से संबंधित किसी भी सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी