बनगांव सभागाछी को लेकर बैठक संपन्न

सहरसा। बनगांव सभागाछी की पुनस्र्थापन के लिए चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 12:33 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 12:33 AM (IST)
बनगांव सभागाछी को लेकर बैठक संपन्न
बनगांव सभागाछी को लेकर बैठक संपन्न

सहरसा। बनगांव सभागाछी की पुनस्र्थापन के लिए चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत रविवार को बलहा पट्टी पंचायत के गढिया ठाकुरबाड़ी परिसर में रणविजय राज के संचालन तथा बड़ेलाल मिश्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों का स्वागत करते हुए समिति के संयोजक सुमन समाज ने बनगाँव सभागाछी पुनस्र्थापन हेतु सहयोग का आह्वान किया। समिति के सह संयोजक दीपनारायण दीपू ने सभागाछी के ऐतिहासिकता और पौराणिकता के सम्बध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मधु कांत झा,जयंत चौधरी,बद्री नारायण झा,डॉ बृज किशोर चौधरी,राहुल कुमार विल्टू,नवीन कुमार झा,कीर्ति नाथ झा,कुमुदा नंद झा,मधुकांत चौधरी,राजेश कुमार,पारस कुमार झा,धनंजय झा सहित अन्य ने भी बनगाँव सभागाछी के पुनस्र्थापन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जनजागृति करने का आह्वान किया। साथ ही अपने पारम्परिक सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए समाज से इस अभियान में सर्वांगीण सहयोग देने हेतु अनुरोध किया। सभागाछी बनगांव बैठक में सर्वसम्मति से गढि़या गाँव के संयोजक अरविन्द मिश्र एवं सहसंयोजक अमित कुमार मिश्र चयनित किए गए। पारस कुमार झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक सम्पन्न हुई। सभागाछी की अगली बैठक नवहट्टा प्रखंड के एकाढ़ गाँव के कृष्णा घर में 27 जनवरी को 11 बजे दिन मे होगी। इस मौके पर अर¨वद मिश्र,माधव मिश्र,अमित शेखर मिश्रा,छोटे लाल मिश्र,दिलीप मिश्र,कुमार कांत मिश्र, स¨वद्र मिश्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी