धूमधाम से मनेगा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस

सहरसा। अगामी 22 सितंबर को प्रस्तावित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस की तैयारी को ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 01:23 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 01:23 AM (IST)
धूमधाम से मनेगा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस
धूमधाम से मनेगा सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस

सहरसा। अगामी 22 सितंबर को प्रस्तावित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थापना दिवस की तैयारी को ले अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल के तीनों प्रखंड के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गयी। अनुमंडल पदाधिकारी अर¨वद कुमार की अध्यक्षता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी के संचालन में आयोजित बैठक में अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय 22 एवं 23 सितंबर को भारत के विभिन्न शहरों से प्रमुख गायक एवं गायिका को बुलाया जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस समारोह में तीनों प्रखंड के लोगों जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारी की सक्रिय भूमिका तय की गयी है। स्थापना दिवस समारोह में अनुमंडल के तीनों प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से दो सौ से अधिक बच्चों को उनके कला प्रतिभा के आधार पर चयन कर उन्हें कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जा रहा है। इसमें सभी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 22 सितंबर को आपदा प्रबंधन मंत्री सह स्थानीय विधायक दिनेश चन्द्र यादव,सहरसा जिला प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा एवं भव्य स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है। बैठक में सिमरी मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन कुमार,सलखुआ के रमण कुमार बब्बू,बनमा के जदयू ध्यक्ष रमेश यादव,सुशील जायसवाल,सिमरी बीडीओ मनोज कुमार,सलखुआ बीडीओ प्रेम कुमार,अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी, विपीन गुप्ता,प्रसून ¨सह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेन्द्र ¨सह कुशवाहा, सुरेन्द्र प्रसाद ¨सह,महेन्द्र नारायण ¨सह,राहिल अंसारी, प्रो. जियालाल यादव, बीईओ प्रतिनिधि अकबर आलम, रोजवैली के राजीव कुमार,विवेकानंद के एस के शंभू, क्वांटम के अशोक कुमार,मुखिया सुमन कुमार ¨सह, रामेश्वर यादव,सांसद प्रतिनिधि अर¨वद कुशवाहा, खुशी लाल भगत,य शवंत ¨सह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी