स्मृति सभा को ले चेतन के नेतृत्व में निकला रोड शो

सहरसा: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती के अवसर पर एमएलटी कॉलेज में रविवार

By Edited By: Publish:Sat, 18 Jun 2016 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jun 2016 07:21 PM (IST)
स्मृति सभा को ले चेतन के नेतृत्व में निकला रोड शो

सहरसा: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती के अवसर पर एमएलटी कॉलेज में रविवार को आयोजित विराट स्मृति सभा की सफलता के लिए शनिवार को फ्रेण्डस आफ आनंद कार्यालय से चेतन आनंद के नेतृत्व में रोड शो निकली। रोड शो के माध्यम से चेतन समेत अन्य नेताओं- कार्यकर्ताओं ने खुली जीप में घूमकर महाराणा प्रताप के साथ- साथ भामा शाह, हकीम खां सूरी, भील राणा पूंजा एवं अमर बलिदानी झाला सरकार के पुण्य स्मरण में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने सभी जाति वर्ग के लोगों को दल व अन्य बंधनों से उपर उठकर कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। गंगजला स्थित कार्यालय से दर्जनों चार पहिया, दोपहिया वाहन व घोड़े के साथ निकले रोड शो में कुलानंद अकेला, ई रमेश ¨सह, उमेश दहलान, नीरज गुप्ता, अजय कुमार बबलू, रोहिण दास, अनिल कुमार, विनय कुमार यादव, अली भुट्टो, कैशर अली, करण त्रिवेदी, सरोज ¨सह, अंकित रजपूत, राजन आनंद, डिग्री ¨सह, सोनू ¨सह, ललनेश ¨सह, मुरारी यादव, नसीम आलम, शंभु ¨सह, राजन आनंद, श्यामल यादव, अजय झा, अनिल कुशवाहा, आमोद यादव, किरण यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी